
कई शहर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम छाया हुआ है। वहीं दिल्ली में सोमवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। IMD की ओर से आने वाले दिनों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। जिससे तापमान में गिरवाट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में एक बार फिर सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में मंगलवार की शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तपामन में कमी आने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 11 से घटकर 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 314 दर्ज किया गया है। आपको बता दें की शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।