Monday, September 22

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रखेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली Z-मोर्ह टनल का उद्घाटन किया है। यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच हर मौसम में सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी के लिए तैयार की गई है। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में कड़ी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। 2700 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई यह सुरंग आधुनिक सुविधाओं से लैस है। दो लेन वाली सुरंग में आपातकालीन स्थितियों के लिए एक एस्केप टनल भी बनाई गई है। इसके अंदर सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक तकनीक है।