Monday, September 22

राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कहर से ट्रेनों-फ्लाइट्स की रफ्तार थम गई है।

कोहरे के कारण जहां आमजन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, वहीं इसका हवाई और रेल यातायात पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब जैसे राज्यों से आने वाली ट्रेनों में देरी देखी जा रही है। रविवार को जयपुर जंक्शन पर 10 से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंची।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जम्मूतवी अजमेर (पूजा) एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे की देरी से यानी सुबह 9:30 बजे की बजाय शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंची। इसी प्रकार अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन भी 6 घंटे की देरी से, यानी शाम 4 बजे की बजाय रात 9 बजे जयपुर पहुंची। इन दोनों ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे 25 मिनट की देरी से, लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन और आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन भी सवा घंटे की देरी से, दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 1-1 घंटे की देरी से, लखनऊ स्पेशल ट्रेन और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन 40-40 मिनट की देरी से जयपुर पहुंची।