
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस जमीन पर महाकुंभ 2025 की तैयारी की जा रही है, वह वक्फ की जमीन है और वहां मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि जिस जमीन पर टेंट और शामियाना लगाया गया है, वह वक्फ की है। बता दें कि यह जमीन करीब 54 बीघा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने AIMJ के अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए आज यानी सोमवार, 06 दिसंबर को कहा कि देश में कुछ कट्टरपंथी मुसलमान माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुछ कट्टरपंथी मुसलमान माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। कुंभ का आयोजन इस्लाम की स्थापना से कई शताब्दियों पहले से होता आ रहा है। जब कुंभ से पहले इस्लाम नहीं था, तो कुंभ से पहले वक्फ कैसे हो सकता था?” इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने कहा कि ना तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ना ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और अन्य नेता इस बारे में कुछ बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी, अखिलेश यादव, लालू यादव (Lalu Yadav) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस बारे में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।