
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चालाक तस्करी के प्रयास का पर्दाफाश किया, जिसमें दो मिनी एयर कंप्रेसर के पिस्टन कैविटी के भीतर छिपाए गए 3 किलोग्राम सोने (लगभग 2.35 करोड़ रुपये) को जब्त किया गया, बुधवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, बैंकॉक से आने वाले एक भारतीय नागरिक को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया और बाद में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया।डीआरआई ने सोने की तस्करी से निपटने में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है, अहमदाबाद और सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 2024 में कुल जब्ती 93 किलोग्राम (लगभग 66 करोड़ रुपये) से अधिक है।