
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा (Anil Jha) ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में वे आप में शामिल हुए है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि मैं उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं। इनके आने से मैं समझता हूं कि पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी।
बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के आप में शामिल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा अनिल झा का आप में स्वागत है। अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब डीडीए गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा तो अवैध कॉलोनियां बना दी गईं और उनमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पहली बार मैंने अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया। केजरीवाल ने कहा ‘दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक राज्य सरकार और दूसरी केंद्र सरकार। दोनों के पास शक्ति और संसाधन हैं। केंद्र के पास बहुत पैसा है। दिल्ली सरकार एक छोटी सी सरकार है। दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के लिए बहुत काम किया है। अमित शाह और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया।