Monday, September 22

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह की वजह से दुनियाभर में जयपुर को एक अलग पहचान मिली है।

जगतपुरा स्थित राजपूत सभा छात्रावास में रविवार को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सरपंचों, सरकारी नौकरी में चयनित समाज के अभ्यर्थियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं 10वीं, 12वीं के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला स्वावलम्बन के तहत समाज की विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अंग्रेज और मुगल राजस्थान, जयपुर और राजपूतों का गलत इतिहास छोड़कर गए। राजपूत समाज के बारे में इतिहास में गलत लिखा गया है। हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह की वजह से दुनियाभर में जयपुर को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को गलत इतिहास सिखाया गया है। उसे सही करने के लिए संकल्प लेने का वक्त आ गया है। अब हम जयपुर का सही इतिहास दुनिया को बताएंगे, क्योंकि यह हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने सवाई जयसिंह के जीवन चरित्र एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही राजपूत सभा की ओर से समाज के विकास और उत्थान के लिए की जाने वाली सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत करवाया।