Monday, September 22

लखनऊ में डेंगू के मामले 2500 पार

लखनऊ में सर्दियों के बावजूद डेंगू के मामले बढ़कर 2509 तक पहुंच गए हैं। रविवार को 19 नए मरीज और 1 मलेरिया मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है। सर्दियों की दस्तक के बावजूद डेंगू के मामलों में गिरावट मामूली है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 19 नए डेंगू मरीज सामने आए, जिससे इस साल का कुल आंकड़ा 2509 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही मलेरिया के 482 मामले भी अब तक दर्ज किए गए हैं।

प्रभावित क्षेत्रों की सूची

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार रविवार को दर्ज 19 नए डेंगू मरीजों में:इंदिरा नगर और अलीगंज: 5-5 मरीज
आलमबाग: 4 मरीज
बाजारखाला: 3 मरीज
मलिहाबाद और काकोरी: 1-1 मरीज
वहीं, मलेरिया का 1 मामला बाजारखाला इलाके में मिला।

मलेरिया विभाग और सीएमओ टीम ने 874 घरों और उनके आसपास की स्थिति का निरीक्षण किया। जांच के दौरान चार भवन स्वामियों के परिसरों में मच्छरों के पनपने की स्थिति पाई गई, जिन पर नोटिस जारी की गई।