रामगढ़। जिला क्षेत्र से हाल ही में पता चला है कि यहां रेलवे विभाग ने लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण मात्र 6 घंटे के अंदर ही पूरा कर दिया। यदि पूरे भारत देश में विकास के कार्य इसी गति से होते रहें तो भारत जल्द ही विकसीत देशों की श्रेणी में होगा।
जानकारी के अनुसार मुरी-बरकाकाना रेलखंड के बरलंगा रेलवे गेट के पास ही रेलवे विभाग ने अंडर ब्रिज का निर्माण कराया है। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह भी है कि निर्माण के तुरंत बाद ही आवागमन चालु करवा दिया गया।
गौरतलब हो कि रेलवे विभाग की ओर से इस लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को सात घंटे के लिये रोक दिया गया था और विद्युत शट डाउन कर दिया गया था। इसके बाद आधुनिक टेक्नोलोजी के द्वारा पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया।