
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर से पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है। 1 नक्सल दंपति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था।
जानकारी के मुताबिक नक्सली कमला सिलगेर एलओएस की कमांडर है तथा उसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम है। नक्सली पवन एरिया कमेटी सदस्य है तथा उसके सिर पर भी पांच लाख रुपए का इनाम है।
अधिकारियों ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ का सुकाम जिला नक्सल प्रभावित जिला है। इस जिले में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस साल एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं।