
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने गुरुवार को सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। इसमें दो सैनिक शहीद हो गए और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए। तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शाम को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके के नागिन चौक पर आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक वाहन पर गोलीबारी की। घाटी में यह हमला सामान्यतया आतंक-मुक्त समझे जाने वाले क्षेत्र में हुआ। इससे पहले गुरुवार को ही आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। 18 अक्टूबर को बिहार के मजदूर अशोक कुमार चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला ऐसे समय हुआ जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए नई दिल्ली में थे। अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया। मोदी के साथ करीब 30 मिनट की बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को शीघ्र राज्य का दर्जा देने का कैबिनेट का प्रस्ताव सौंपा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘उत्तरी कश्मीर के बूटा पाथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं।