Monday, September 22

तुर्किये की वायु सेना ने इराक और सीरिया में कुर्द ठिकानों पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस कार्रवाई को टीयूएसएएस पर हुए आतंकी हमले का बदला बताया जा रहा है।

A Rafale fighter jet aircraft, manufactured by Dassault Aviation SA, is seen performing an aerial display during the 13th Dubai Airshow at Dubai World Central (DWC) in Dubai, United Arab Emirates, on Monday, Nov. 18, 2013. The 13th edition of the biennial 2013 Dubai Airshow, the Middle East’s leading aerospace event organized by F&E Aerospace. Photographer: Jason Alden/Bloomberg via Getty Images

तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने बताया कि अंकारा में तुर्किये (Turkiye) एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इंक पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 22 अन्य घायल (casualties) हो गए। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयर स्ट्राइक (Airstrikes) में 32 ठिकानों को ‘नष्ट’ कर दिया गया है, लेकिन किन लोकेशन पर हमला किया गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। बयान में कहा गया कि नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए ‘सभी प्रकार की सावधानियां’ बरती गईं। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया (Ali Yerlikaya) ने कहा कि हमले के पीछे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) का हाथ माना जा रहा है।

इस बयान में कहा गया यह “आतंकवाद और उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को अस्वीकार करने में इराक की दृढ़ स्थिति की पुष्टि करता है, और तुर्किये गणराज्य की सरकार और लोगों के साथ इराक की सरकार और लोगों की एकजुटता व्यक्त करते हैं।