
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) पेरम्बूर ने वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन का एक सेट तैयार किया है। यह 800 किमी से 1200 किमी की दूरी तय करेगी। ICF के अनुसार इस ट्रेन की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है। इसमें 16 कोचों में 823 बर्थ होंगे। ट्रेन में सभी प्रकार के AC वेरिएंट, प्रथम क्लास एसी, टू-टियर एसी, थ्री-टियर एसी (AC Three Tier) का संयोजन होगा।