रेलवे ने आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब 15 दिन पहले वापसी के लिए अनारक्षित (जनरल) टिकट खरीद सकेंगे। यह व्यवस्था 9 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी, जो विशेष रूप से महाकुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए है। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत देना है ।
रेलवे का यह नया निर्णय महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए है। वर्तमान में, 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी की यात्रा के लिए जनरल टिकट अधिकतम 3 दिन पहले ही मिल पाता है। लेकिन महाकुंभ के दौरान यह नियम शिथिल करते हुए 15 दिन पहले तक टिकट उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है।