हरियाणा विधानभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के बड़े दलित नेताओं में शुमार अशोक तंवर ने बीजेपी को छोड़ दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए। चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया है। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहें।
अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक की आवाज उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। हमारी इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में बीजेपी की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए।
अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि ये प्रवाशी पक्षी हैं, इस डाल से उस डाल पर फुदकते रहते हैं। इनका कोई अपना घर नहीं होता है। ये इसी प्रवृति के लोग होते हैं। क्यों गए वो वही बता सकते हैं?