Monday, September 22

बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन एरिया रांची, झारखंड के ऊपर बिगड़ा, तेजी से बढ़ रहा आगे, एमपी के कई जिलों में कराएगा ताबड़तोड़ बारिश, IMD की चेतावनी कई जिलों में भयंकर बारिश

मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं IMD ने अब 24-48 घंटों में कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का डबल अलर्ट जारी कर दिया है, ग्वालियर समेत 8 जिलों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है ।

बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन एरिया रांची, झारखंड के ऊपर बिगड़ गया है। इसके और आगे बढ़ने से तीव्र निम्न दाब (Ultra low pressure) के क्षेत्र में बदलने और आगामी 24 घंटे के दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर पश्चिम दिशा में एक्टिव होगा।
एक स्ट्रॉन्ग साइक्लोन भी एक्टिव है। इन सभी सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने से 24 से 48 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट सहित अंचल के रीवा, सीधी,सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तरी संभाग यानी ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर जिलों पर दिखाई देगा।
पूरे एमपी की बात करें तो यहां औसतन 40.4 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं श्योपुर जिले में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश का 195% है। मंडला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो 55.6 इंच है। वहीं सबसे कम रीवा में केवल 24 इंच दर्ज की गई है।