Monday, September 22

मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस के रूप में सुप्रीम कोर्ट ने की वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के नाम की अनुशंसा, निष्पक्ष और न्यायप्रिय दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले कैत के बारे में यहां जाने वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की है।

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम इससे पहले 11 जुलाई को भी पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के जस्टिस जीएस संधावालिया को एमपी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा कर चुके थे। उस आदेश को संशोधित करते हुए अब जस्टिस कैत का नाम एमपी हाईकोर्ट (MP High Court) के नए चीफ जस्टिस (New Chief Justice) के लिए अनुशंसित किया गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के सीनियर जज सुरेश कुमार कैत प्रमुख न्यायाधीश हैं, जिन्होंने कानून के कई क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने निष्पक्ष और न्यायप्रिय दृष्टिकोण के लिए जाने पहचाने जाने वाले कैत का कार्यक्षेत्र बहुत व्यापक है। वे ऐसे न्यायाधीश हैं, जो अपने न्यायिक करियर में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने विभिन्न न्यायिक पदों पर कार्य करते हुए समाज को न्याय दिलाने का काम किया। सुरेश कुमार कैत का जन्म भारत में हुआ है और यहीं रहकर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत शुरू की।