अपने दिवंगत पूर्वजों के प्रति श्रद्धा अर्पण करने का श्राद्ध पक्ष मंगलवार से शुरू हो जाएगा। श्राद्ध पक्ष में शहर के पदमसर, कायलाना, गड्डी आदि अन्य जलाशयों पर तर्पण होंगे। किला रोड महादेव अमरनाथ के पं कमलेशकुमार दवे व धीरेन्द्र दवे के अनुसार पितृ पक्ष में मृत व्यक्ति की जो तिथि होती है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है।
पं. अनीष व्यास के अनुसार श्राद्ध पक्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी प्रकार शिवदत्त महाराज की तपोस्थली गड्डी में दत्तसरोवर पर गोपीकिशन बोड़ा ‘उस्ताद’ व राजेन्द्र व्यास ‘पालजी’ के आचार्यत्व में मंगलवार से तर्पण करवाया जाएगा। इसमें प्रथम पारी सुबह 6:30 बजे, द्वितीय पारी सुबह 7:15 बजे व तृतीय पारी सुबह 8 बजे से तर्पण कराया जाएगा।