कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं। अब विदेश में (USA) फिर से राहुल गांधी के दिए हुए बयानों को लेकर गतिरोध छाया हुआ है। दरअसल राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत सरकार औऱ चीन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्हीं की वजह से चीन ने लद्दाख (Ladakh)में दिल्ली तक की जमीन पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन (China) की स्थिति को ठीक से नहीं संभाला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते बीते मंगलवार (स्थानीय समय) को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि “चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली के आकार की भूमि पर कब्जा कर लिया है, और मुझे लगता है कि यह एक आपदा है। मीडिया इसके बारे में लिखना पसंद नहीं करता है। अगर कोई पड़ोसी उसके 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छी तरह से संभाला है? इसलिए, मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी ठीक से संभाला है।