राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) प्रक्रिया रोक ली है। ऐसे में नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर चुके और प्लेट प्राप्त नहीं कर पाने वाले करीब 11 लाख से अधिक वाहन चालक असमंजस की स्थिति में हैं। विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वाहन चालकों को रिफंड और वाहनों में नंबर प्लेट किस प्रक्रिया के तहत लगाई जाएंगी।
पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें साफ आदेश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर प्रदेश के किसी व्यक्ति को ठगा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा था कि यदि किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी प्लेट लगाएं और यदि किसी की इच्छा नहीं है तो नहीं लगाएं। भ्रष्टाचार के इस खेल में जनता पिस रही है। पैसा जनता का, वाहन जनता का, नंबर प्लेट (Number Plate) जनता की और कमीशन का झगड़ा नेता ठेकेदार अधिकारी और वाहन निर्माता कर रहे हैं।