Tuesday, September 23

गणेशोत्सव की शुरुआत आज से हो रही है, और देशभर में बप्पा के भक्तों के बीच उल्लास का माहौल है। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव में न केवल भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी, बल्कि महिला और बेटी सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।

मंगलमूर्ति भगवान गणेश का उत्सव आज से धूमधाम के साथ शुरू हो रहा है। पूरे देश में गणेशोत्सव को लेकर भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस बार गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन स्थलों पर बेटी और महिला सुरक्षा के संदेश को प्रमुखता दी जाएगी।

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी द्वारा आयोजित 19वां श्री गणेश महोत्सव, 7 से 17 सितंबर तक झूलेलाल वाटिका, हनुमान सेतु के पास आयोजित किया जा रहा है। संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बप्पा के दरबार थीम का मुख्य द्वार एक महलनुमा संरचना के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 85 फीट होगी। पंडाल 14,000 वर्ग फुट में वातानुकूलित और वाटर प्रूफ बनाया गया है। मूर्ति की स्थापना आज सुबह 9 बजे होगी। महामंत्री सतीश अग्रवाल के अनुसार बप्पा की मूर्ति मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर 5.3 फीट की बनाई गई है, जो दक्षिण भारतीय शिल्प की झलक प्रस्तुत करेगी।