उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 72 जिलों में बारिश, मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। खासकर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के चलते यह झमाझम बारिश 10 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी के विभिन्न स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान है। 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी, जिससे पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। 8 से 11 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि, इस अवधि में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।