मोदी कैबिनेट ने बुधवार को देशभर में 12 नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल सिटी को मंजूरी दे दी है। इसमें जोधपुर-पाली मारवाड़ नोड भी शामिल है। 1578 एकड़ में विकसित होने वाली यह सिटी पश्चिमी राजस्थान के औद्योगिक विकास में नई इबारत लिखेगी। इससे प्रत्यक्ष रूप से 40 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट में मंजूर हुए इन फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि यह 12 नए प्रोजेक्ट इंडस्ट्रीयल नेकलेस के तौर पर काम करेंगे और जोधपुर का यह सेक्टर इसी नेकलेस का एक भाग होगा। हालांकि तब सरकार ने इन 12 नोड की जगह स्पष्ट नहीं की थी, लेकिन रेलवे के डेडिकेटेड फंट कॉरिडोर और डीएमआईसी का आधार होने के कारण जोधपुर-पाली नोड की प्रबल संभावनाएं थी।
रेलवे का डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर इसी मार्ग से गुजर रहा है। रोहट रेलवे स्टेशन इसी का एक पार्ट है, जिसे फ्रंट कॉरिडोर के रूप में उपयोग किया जाएगा। यह इसी इंडस्ट्रीयल सिटी में शामिल है।