फर्रुखाबाद बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। जिसमें चुनाव की वैधता को चुनौती देने को लेकर दाखिल की गई याचिका का उल्लेख है। यह याचिका सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने दाखिल की है। जिनकी तरफ से हाई कोर्ट में अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पांडे ने अपनी बात रखी।
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने अपने अधिवक्ता के नरेंद्र कुमार पांडे के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने बीजेपी सांसद के चुनाव को अवैध करार देने की मांग की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी ने 2676 वोटो से जीत हासिल की है। जबकि प्रत्याशी अमर सिंह को 3500 वोट मिले हैं।