भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके रिंकू सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे।
रिंकू सिंह जो वर्तमान में यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं, अपने शानदार प्रदर्शन से देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। उनका आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम का महत्वपूर्ण सदस्य बना चुका है।