Monday, September 22

10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मध्य प्रदेश की यात्रियों को भी सौगात

दिवाली पर इस बार आपको वेटिंग के टिकट से छुटकारा मिल सकता है। मध्य प्रदेश के यात्रियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जल्द ही स्लीपर वंदे भारत का इंतजार खत्म होने वाला है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमें एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट के एक कोच होंगे।
इस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी, जिसमें एसी 3 टियर में 611 यात्री, एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी 1st में 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने हर बर्थ के किनारे गद्देदार आकृति बनाने पर विचार कर रहा है। इसमें राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में बर्थ का गद्दा ज्यादा आरामदायक होगा।

इंटीरियर की बात करें तो कई रंगों के साथ इसे आकर्षक बनाया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों को अपर और मीडिल बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ी होगी।
इस ट्रेन में सभी सामान्य क्षेत्रों में लाइट सेंसर होगी. यानी कि यात्री जब इस फर्श की पट्टियों के पास पहुंचेंगे तो लाइट खद- ब-खुद जल जाएगी और जब यात्री वहां से निकलेंगे तो लाइन बंद हो जाएगी।