स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस । सर्वप्रथम स्कूल के प्राचर्ये द्वारा झंडा वंदन किया गया। फिर परेड की सलामी ली गयी। उसके बाद स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा देशभक्ति गाने और देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्येक्रम के अंत में सभी बच्चों को लड्डू वितरित किये गए। इस अवसर पर स्कूल प्राचर्ये और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।