Saturday, November 8

प्रदेश के जेलों में राखी त्योहार के अवसर पर होने वाले आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इसे देखते हुए जेल डीजी राजेश मिश्रा ने सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों से सुझाव मांगा है। इसमें आयोजन के दौरान कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली उनकी बहनों और परिजनों की संख्या, आयोजन पर होेने वाले व्यय, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही अन्य जानकारी देने कहा है।

Raksha Bandhan 2024 सभी जेलों से सलाह लेने के बाद किया जाएगा विचार

इसका ब्यौरा मिलने के बाद आयोजन करने का निर्णय लिया जाएगा। जेल डीजी ने बताया कि सभी जेलों से सलाह लेने के बाद विचार किया जाएगा। इसकी जानकारी जेल प्रभारियों को देने के साथ ही जेल के बाहर सार्वजनिक रूप से सूचना चस्पा की जाएगी। बता दें कि प्रदेशभर के सभी जेलों में 2023 के दौरान राखी त्योहार का आयोजन किया गया था।

इसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले 3 साल से किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया। कैदियों के परिजनों द्वारा लाई गई राखी और अन्य खाद्य सामग्री की जांच करने के बाद संबंधित कैदी और बंदी तक पहुंचाया गया था। कोरोना संक्रमण के बाद हालात के सामान्य होने पर विभिन्न महिला सामाजिक संगठनों और गायत्री परिवार को राखी बांधने की अनुमति दी गई थी।

मुलाकात की व्यवस्था

Raksha Bandhan 2024 कैदियों और बंदियों को रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहनों और परिजनों से मुलाकात कर राखी बांधने की इजाजत दी जारी है। पंजीयन कराने पर ही उन्हें जेल परिसर स्थित आयोजन में शामिल होने का मौका दिया जाता है।