पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच आलू को लेकर हुए विवाद के चलते इसके दाम आसमान पर पहुंच गए है। दोनों राज्यों में वाहनों की नाकेबंदी करने से आलू की आवक प्रभावित हुई है। ट्रकों के नहीं आने और किल्लत को देखते हुए इसके दामों में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि जल्दी ही आपूर्ति के सामान्य नहीं होने पर इसकी कीमत और बढ़ सकती है। जहां महीनेभर पहले 25 रुपए प्रतिकिलो में मिलने वाला पहाडी लागू 50 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है। इसके चलते यूपी के कारोबारियों पर दबाव बढ़ गया है।
देशभर के विभिन्न राज्यों से डिमांड आने पर वहां से आपूर्ति प्रभावित हुई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सप्ताहभर पहले कहा था कि जब तक राज्य में स्थिति स्थिर नहीं हो जाती राज्य से आलू बाहर नहीं भेजूंगी। जरूरतें पूरी होने के बाद अतिरिक्त उत्पादन को बाहर भेजा जाएगा। इसके बाद से आलू से लदे दर्जनों ट्रकों को बंगाल से बाहर जाने से रोक दिया गया। इसकी आपूर्ति बाधित होते ही ओडिशा में जलेश्वर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने आंध्रप्रदेश से मछली, अंडे और सब्जियां लेकर बंगाल जा रहे करीब 150 ट्रकों को रोकने से विवाद बढ़ गया है। दोनों राज्यों में नाकेबंदी के चलते ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई है।