Monday, September 22

सेंट्रल जीएसटी को सात साल में मिला 75000 करोड़ से ज्यादा टैक्स, आईटीसी चोरी करने वाले 18 कारोबारी गए जेल

सेंट्रल जीएसटी की टीम कारोबारियों द्वारा जमा कराए जा रहे टैक्स की सॉफ्टवेयर के जरिए निगरानी करने से पिछले साल की अपेक्षा इस साल 14.21 फीसदी का इजाफा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के 70,000 से ज्यादा कारोबारियों ने पिछले 7 सालों में सेंट्रल जीएसटी में 75253.87 करोड़ का टैक्स जमा किया। यह राशि जीएसटी लागू होने के बाद से शत-प्रतिशत कारोबारियों द्वारा जमा कराई गई है। वहीं, इनपुट टैक्स क्रेडिट की चोरी करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही इनके पास से करीब 300 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी पकड़ी जा चुकी है। वहीं, फर्जी तरीके से आईटीसी का लाभ लेने वाले 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त अबु सामा ने बताया कि टैक्स चोरी पर ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। इसके चलते राजस्व में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4763.87 रुपए का टैक्स मिला था। वहीं, 7 साल में 3 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15503 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। चालू वित्तीय वर्ष के 3 महीने में रेकॉर्ड 4583 करोड़ 11 लाख रुपए का टैक्स वसूल किया जा चुका है। साथ ही टैक्स चोरी पकड़ने लगातार अभियान चलाया जा रहा है।