हमास लीडर हानिया बीते मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान आया था। तभी इजरायल ने उसे मारने की योजना बना ली और उसे अंजाम भी दे दिया।
इजरायल ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया को खत्म कर दिया है जिससे हमास समेत ईरान में घमासान मचा हुआ है। तिलमिलाए ईरान ने अब इजरायल पर हमला करने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच खबर आई है कि हमास का नया लीडर भी चुन लिया गया है। ये नया लीडर ईरान का सबसे विश्वसनीय शख्स है। इस संभावित नए लीडर का नाम खालिद मेशाल (Khaled Meshaal) है। खालिद को भी इजरायल ने जान से मारने की कोशिश की है।
ईरान करेगा इजरायल पर हमला
रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 अधिकारियों में से 2 ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के सदस्य हैं। इससे पहले, खामेनेई ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा कि इजरायल ने अपने लिए कठोर सजा के लिए जमीन तैयार कर ली है।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में गया था हमास लीडर हानिया
बता दें कि हमास लीडर हानिया बीते मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान आया था। तभी इजरायल ने उसे मारने की योजना बना ली और उसे अंजाम भी दे दिया। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हानिया की मौत पर बयान दिय़ा और उसे एक शहादत बताया। साथ ही कहा था कि ईरान अपनी क्षेत्रीय अखंडता, गरिमा, सम्मान और गौरव की रक्षा करेगा और इजरायल को इस कायरता वाले कदम के लिए अंजाम भुगतना पड़ेगा।