दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है।
दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है। मौके पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक और MCD की टीम पहुंची है। बता दें कि 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं। भारी बारिश के बाद दिल्ली के मानसिंह रोड और मिंटो रोड जैसे इलाकों में पानी जमा हो गया है। वाहनों को पहिए पानी में डूबे हुए नजर आ रहें हैं। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम है।
भारी बारिश के चलते दो की मौत
दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गए। प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं।