पिछले 4 दिन से तेज बारिश के चलते वडोदरा, भरूच, सूरत और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गुजरात में बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश हो रही है। कहीं भूस्खलन ने रास्ते रोक दिए तो कहीं रेल, सडक़ और हवाई सेवा ठप हो गई। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में खूब बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 26 जुलाई, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26-27 जुलाई, पश्चिम राजस्थान में 25, 26 और 29 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन मध्यम बारिश का अनुमान है।
महाराष्ट्र : मुंबई-पुणे हमें हालात बदतर
भारी बारिश ने मुंबई को जैसे ब्रेक लगा दिए हैं। भारी बारिश के चलते रेल, बस और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। जुलाई में अब तक यहां 1500 मिमी बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर पुणे में भी रातभर हुई बारिश के बाद हालात बदतर हो गए। स्कूल बंद रहे और लोगों की मदद के लिए नावों को तैनात किया गया है। शहर में चार लोगों की करंट से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
गुजरात : 8 लोगों की मौत
गुजरात में पिछले 4 दिन से तेज बारिश के चलते वडोदरा, भरूच, सूरत और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गुजरात में बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना घटी, जबकि राजस्थान और सौराष्ट्र में बढ़ी
देश में 2002 में एक राडार था, अब 39 हैं और अगले दो वर्षों में 70 राडार लगाने की योजना है, जिससे मौसम की भविष्यवाणी और भी ज़्यादा सही होगी। देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय है तो कुछ हिस्से अब भी वंचित हैं। क्या ये मानसून और मौसम के पैटर्न में बदलाव का नतीजा है। जानते हैं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजन महापात्र से…
उत्तर-इस वर्ष मानसून सामान्य है। हमारा पूर्वानुमान है कि सितंबर अंत तक पूरे देश में औसत अच्छी बारिश होगी।
सवाल- किसानों, व्यवसायियों और आमजन के लिए आइएमडी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है?