Wednesday, September 24

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला, 4 आतंकियों का हुआ एनकाउंटर, बस्तर हुआ अलर्ट

जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन पर जारी

Bijapur Naxal Attack: जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में हथियारों से लैस चार खूंखार नक्सलियों को ढ़ेर करने में जवान सफल रहे। मारे गए 4 नक्सलियों के शव के साथ ही इंसास LMG और AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए। सुबह-सुबह जंगलों में सर्चिंग के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीआरजी (District Reserve Group), सीआरपीएफ (CRPF – Central Reserve Police Force), कोबरा बस्तर फाइटर्स Cobra Bastar Fighters), बस्तरिया बटालियन (Bastariya Battalion) और सीएएफ (Chhattisgarh Armed Forces) के जवानों की संयुक्त टीम निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। नक्सलियों के फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए, जवानों ने भी जमकर फायरिंग की।

बीजापुर के जंगल में आतंकी नक्सलियों का दहशत

Naxal Attack: इस मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली थे। यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। गोलीबारी में जवान चार खूंखार नक्सलियों को ढ़ेर किए। जवानों का पलड़ा भारी देख नक्सली जंगल के आड़े छिपकर भाग निकले। (naxal encounter) जवानों की जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। बता दें की, बीजापुर की जंगलों में कल भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ था। वहीं सुकमा (Sukma) में हुए मुठभेड़ में भी जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था।