Tuesday, September 23

नाराज शत्रुघ्‍न सिन्‍हा दिल्‍ली में अमित शाह पटना में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

amit-shah-postar_14289887 पटना. बिहार में बीजेपी आज कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी शंखनाद करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां पहुंच रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को न्योता नहीं भेजा गया है। इतना ही नहीं पार्टी द्वारा इस रैली के लिए जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें भी शत्रुघ्न सिन्हा का न तो फोटो है और न ही नाम है। सूत्रों के अनुसार ‘बिहारी बाबू’ के नाम से मशहूर सिन्हा इसी बात से नाराज होकर दिल्ली चले गए हैं। बीजेपी का यह कार्यकर्ता समागम गांधी मैदान में होगा जहां हजारों कार्यकर्ता जुटने लगे हैं।स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कार्यकर्ता समागम का निमंत्रण न मिलने से नाराज हैं और इसीलिए दिल्ली चले गए हैं। हालांकि, सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ता समागम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने सोमवार शाम इस बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे संभालूंगा। सिन्हा ने ये भी कहा कि वह सीएम बनने की होड़ में नहीं हैं।