Sunday, October 19

पीएम मोदी की ‘सीधी’ बात, ‘कई सालों तक गरीबों के पैसे पर कांग्रेस ने ‘पंजा’ मारा..’

17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है। प्रदेश में चुनाव के लिए अब बेहद ही कम वक्त बचा है लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार चरम पर है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने सीधी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा सरकार का आह्वान किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
– एमपी में फिर एक बार भाजपा सरकार।
– एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी
– कांग्रेस ने जो सरकार चलाई उसमें गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया।
– आपकी सेवा में मोदी ने जो 10 साल जो सरकार चलाई है वो पूरी तरह से आपकी सेवा में समर्पित है।
– टेलिकॉम घोटाला, कोयला घोटाला करके कांग्रेस ने आपके लाखों करोड़ों रुपए लूट लिए। ये सब आपके हक और मेहनत का पैसा था।
– भाजपा सरकार में वो लाखों करोड़ रुपए के घोटाले बंद हो गए हैं और घोटालों से जो पैसा बचा रहे हैं वो गरीब के हित में मध्यम वर्ग के हित में लगा रहे हैं।
– ‘गरीब कल्याण अन्न’ योजना के तहत भाजपा सरकार 2 लाख करोड़ रुपए अभी तक खर्च कर चुकी है। जिससे 80 करोड़ देशवासियों को कोरोना काल से लेकर अभी तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
– ये मोदी की गारंटी है कि देश का कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा।
– मैंने फैसला लिया है कि दिसंबर महीने में खत्म हो रही मुफ्त राशन योजना आगामी 5 साल तक बढ़ाया जाएगा।
– गरीब का पैसा, गरीब के पास जाए और गरीब के लिए खर्च हो, यही मोदी की विशेषता है।
– आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त गारंटी मोदी ने दी है।
– देशभर के गरीबों को मोदी ने पक्का मकान देने की गारंटी दी है।

कांग्रेस का इतिहास डगर डगर पर झूठ बोलना, लोगों को भ्रमित करना और झूठ ऐसे बोलना कि चेहरे पर कोई सिकन तक नहीं आती है। कांग्रेस ने कई सालों तक किसानों, गरीबों से झूठ बोला।
– कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठ बोला। 5 साल पहले भी 10 दिन में कर्ज माफ करने का बोला था लेकिन 15 महीने सरकार चलाने के बाद भी कुछ नहीं किया।
– भाजपा सरकार जो कहती है वो डंके की चोट पर करके दिखाती है।
– कांग्रेस की सरकार में गरीबों के पैसे कांग्रेस का पंजा मार लेता था।
– कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी सरकार चलाई लेकिन आदिवासियों का भला नहीं किया।
– एमपी की बहनों के लिए लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना भाजपा सरकार चला रही है।
– सीधी बीरबल की जन्मभूमि है और इसलिए बुद्धिमानी, सूझबूझ और पहेलियों को हल करना यहां का बच्चा बच्चा जानता है।
– कांग्रेस का नारा रहा है गरीब की जेब साफ, काम हाफ।
– कांग्रेस ने सिर्फ उन्हीं को आगे बढ़ाया जो दिल्ली के दरबार में हाजिरी लगाते थे।
– कांग्रेस की दरबारी मानसिकता के कारण ही वो सब काम भूल जाते हैं लेकिन सुबह-शाम मोदी को गाली देना नहीं भूलते।
– कांग्रेस देश में परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है।
– मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है। दोनों नेताओं के बीच लड़ाई अपने बेटों को कांग्रेस पर कब्जा दिलाने की है।
– कांग्रेस के लिए अपने बेटे-बेटियों का भला ही सबकुछ है, वो आपके बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते ।
– कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू बना दिया था लेकिन आज एमपी विकसित प्रदेश बन गया है।
– एमपी आज देश का प्रमुख औद्योगिक राज्य है।