चुनाव की गतिविधियां तेज होते जा रही हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही प्रचार-प्रसार की रफ्तार भी बढ़ रही है। ऐसे में चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब लेना शुरू कर दिया है। चुनाव मैदान में आने वाले प्रत्येक प्रत्याशियों को खर्च का ब्यौरा देने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसको लेकर कुछ प्रत्याशी जरूर मुस्तैद हैं लेकिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी इसकी अनदेखी भी कर रहे हैं। चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार में खर्च का हिसाब रखना भी प्रत्याशियों की जवाबदारी होती है। इसके अनुसार प्रत्याशियों को नियमत: खर्च के हिसाब चुनाव शाखा को उपलब्ध कराने होते हैं। लेकिन राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की छोड़ दें तो शेष प्रत्याशी इन खर्च का हिसाब रखने और देने में लापरवाही करते हैं। प्रत्याशियों की यह लापरवाही उनके विरुद्ध कार्रवाई का भी कारण बन सकती है। कुछ ऐसा ही नजारा चुनाव के दौरान देखने को मिल रहा है।
राजगढ़ जिले में तो 41 प्रत्याशियों में से सिर्फ 18 ने अब तक खर्च का हिसाब मतदान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को निर्धारित खर्च करना है, इसको लेकर समय-समय पर उन्हें अपने खर्च का पूरा ब्यौरा निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है। बात की जाए पहले खर्च की तो इसमें सिर्फ 18 प्रत्याशियों ने ही अपने खर्च का ब्यौरा दिया है। जबकि शेष प्रत्याशियों की बात करें तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि राजगढ़ की पांच विधानसभा में 41 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशियों को अपने हर खर्च का हिसाब देना है। राजगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां 9 प्रत्याशियों में से सिर्फ एक प्रत्याशी ने ही अपना हिसाब जमा किया है।
प्रत्याशियों पर कार्रवाई के भी हैं प्रावधान
चुनाव आयोग के द्वारा प्रत्याशियों के खर्च के हिसाब के लिए विशेष निगरानी तैनात की जाती है। आयोग पृथक से एक प्रेक्षक तैनात करता है जोकि विधानसभा वार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रत्याशियों के खर्च की स्वयं के स्तर पर निगरानी भी करता है। आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी की चुनाव में खर्च सीमा को 40 लाख रुपए किया है। यदि प्रत्याशी खर्च का विवरण नहीं देते तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के भी प्रावधान हैं।
इन्होंने दी जानकारी
विधानसभा- कुल हिसाब प्रत्याशी दिया
1. राजगढ़- 09 – 01
2. नरसिंहगढ- 11 – 03
3. ब्यावरा- 11 – 07
4. खिलचीपुर- 05 – 04
5. सारंगपुर- 05 – 03