Sunday, October 19

करणी सेना के 50 हजार प्रदर्शनकारियों से भर गया भोपाल

एमपी की राजधानी भोपाल में आज करणी सेना प्रदर्शन कर रही है। करणी सेना के हजारों लोग भोपाल आ चुके हैं हालांकि पुलिस ने उन्हें सीमाओं पर ही रोकने की तैयारी कर रखी है। करणी सेना ने CM हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है। इधर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हम करणी सेना के लोगों को आउटर पर ही रोक रहे हैं।

करणी सेना के हजारों लोगों ने विधानसभा चुनाव के पहले रविवार को राजधानी भोपाल में डेरा डाल लिया है। आचार संहिता लागू होने से पहले करणी सेना यहां बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रही है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रमुख रूप से चुनाव में राजपूत समाज को 50 टिकट देने की मांग की है। इस मांग के समर्थन में यह शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शन में न केवल प्रदेशभर से करणी सेना के सदस्य शामिल होने आए हैं बल्कि अन्य राज्यों से भी करणी सेना के लोग यहां आए हैं। करणी सेना के पदाधिकारियों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं। प्रदेश भर से 4 हजार से ज्यादा सदस्य तो रात में ही यहां आ गए थे।

भोपाल में प्रदेश भर से आए करणी सेना के लोग रातीबड़ में एकत्रित हुए हैं। यहां से करणी सेना सदस्य रैली निकालेंगे। यह रैली सीएम निवास का घेराव करने के लिए श्यामला हिल्स पहुंचेगी। दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।

प्रदर्शन को लेकर भोपाल पुलिस ने भी खासी तैयारी की है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि करणी सेना के लोगों को भोपाल के बाहर ही रोक दिया गया है। कमिश्नर ने सीएम हाउस के घेराव की कोशिश करनेवालों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

इधर करणी सेना का भी इस बात का पता है। पदाधिकारियों के अनुसार पुलिस से बचने के लिए अलग अलग टुकड़ियां में भी सीएम हाउस जाने का प्लान बनाया गया है।

करणी सेना की ये हैं प्रमुख मांगे
— प्रदेश में राजपूतों की संख्या 15 प्रतिशत है, इस अनुपात में समाज के प्रत्याशियों को दोनों दल भाजपा और कांग्रेस 50-50 टिकटें दें।
— एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, इसको रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं।
— एट्रोसिटी एक्ट में जांच के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रावधान हो।