Sunday, October 19

गोपाल भार्गव ने इशारों-इशारों में जाहिर की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, वायरल हुआ वीडियो

सागर. मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में मंत्री गोपाल भार्गव इशारों इशारों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता रहे हैं। ये वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। शुक्रवार को मंत्री गोपाल भार्गव रहली में सिंहवाहिनी देवी मंदिर पर रोप-पे के भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने मंच से भाषण देते हुए ये बात कही।

हो सकता है मुख्यमंत्री बन जाऊं..
मंच से भाषण देते वक्त मंत्री गोपाल भार्गव भावुक हो गए। उन्होंने इस चुनाव को अपना आखिरी विधानसभा चुनाव बताया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे गुरु ने कहा एक बार और चुनाव में जाओ, यह अंतिम चुनाव होगा। साथ ही मंत्री भार्गव ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार एमपी में पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और अगर गुरु की आज्ञा है तो हो सकता उनकी कोई इच्छा हो और ईश्वर की तरफ से बात आई हो।

भावुक हुए भार्गव
मंच से भाषण देते हुए गोपाल भार्गव भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों को तो पंच-सरपंच-पार्षद बनने के लिए परेशान होना पड़ता है। लेकिन ईश्वर ने मुझे सब बनाया नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, मंत्री बनाया। मुख्यमंत्री के बराबर का पद नेता प्रतिपक्ष बनाया, मैं 108 विधायकों का नेता था। कमलनाथ 113 विधायकों के नेता थे। गोपाल भार्गव ने आगे कहा कि हर चीज का मुहूर्त होता है, हो सकता है मेरे भाग्य रेखा में ना हो, लेकिन समय कब कैसा आ जाये ये कोई नहीं कह सकता। हो सकता है जगदम्बा के परिसर से आपकी आवाज सच हो जाये, उन्होंने ये भी कहा कि जो कुछ भी बनूं आपके लिए बनूं।