कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक के बाद एक इनको नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों भारत का विरोध करने के कारण दुनियाभर में कनाडा के पीएम ट्रूडो की फजीहत हुई। एक बार फिर जस्टिन ट्रूडो का विरोध किया जा रहा है। दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को टोरंटो विरोध का सामना करना पड़ा। ट्रूडो अपने समर्थकों से मिल रहे थे तब एक शख्स ने कड़ा विरोध जताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। शख्स से कनाडाई पीएम से हाथ मिलने से इनकार करते हुए कहा कि आप घटिया आदमी है। आपने पूरे देश को बर्बाद कर दिया। ट्रूडो के प्रति नागरिकों का यह बर्ताव चर्चा का विषय बन रहा है।
‘आप घटिया आदमी हैं इसलिए आपसे हाथ नहीं मिला रहा’
कनाडा के भारत से खराब होते रिश्तों के बीच ट्रूडो को अपने ही नागरिकों से खूब खरीखोटी सुनने को पड़ रही है। टोरंटो में वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उनके प्रति गुस्सा प्रकट किया। जब ट्रूडो लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो उनका सामना एक व्यक्ति से हो गया। उस व्यक्ति ने आवास संकट और कार्बन टैक्स सहित मुद्दों पर ट्रूडो को घेरा और उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उस शख्स ने कहा कि मैं आपका हाथ नहीं हिला रहा हूं। आप एक घटिया आदमी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रूडो अपने समर्थकों से हाथ मिलाते और अभिवादन के लिए हाथ हिलाते दिख रहे है। एक आदमी का अभिवादन करने के लिए आगे बढ़ते हुए ट्रूडो कहते हैं कि अरे वहां पर आप क्या कर रहे हैं। वह आदमी पीछे हटते हुए कहता है कि वह हाथ नहीं मिलाएगा। हैरानी जताते हुए ट्रूडो ने इसका कारण उस व्यक्ति से पूछा तो जवाब मिला आपने पूरे देश को बर्बाद कर दिया।