
शहर में शुक्रवार को सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ पांच प्रतिष्ठानों पर छापे पर सर्वे किया।आयकर विभाग को आयकर चोरी की आशंका थी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारी 35 वाहनों में भरकर पहुंचे थे और उनके वाहन में ‘नर्मदा परिक्रमा’ लिखवाकर रखा था।
आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को बुरहानपुर के कई बड़े कारोबारियों के प्रतिष्ठान और मकानों पर कार्रवाई शुरू की। इसके बाद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। आयकर विभाग की टीम में भोपाल, इंदौर और खंडवा के भी अधिकारी लगे हुए हैं। यह कार्रवाई शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की गई है। जिन प्रतिष्ठानों पर आयकर की टम पहुंची है उनमें स्कूल, मार्बल्स की कंपनी, बड़े चाय पत्ती के बिजनेसमैन, बड़े इंजीनियर और कॉलोनाइजर शामिल हैं।
आयकर विभाग के आने की खबर स्थानीय आयकर विभाग को भी नहीं थी और न ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। आयकर विभाग के एक साथ कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचने के बाद पूरे शहर के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। बुरहानपुर में शुक्रवार को सुबह 4 बजे यह टीम एक साथ कई फर्म के ठिकानों पर पहुंची थी। आयकर विभाग के अधिकारी जिस वाहन में आए थे वे नर्मदा परिक्रमा लिखकर आए थे, जिससे किसी को कोई शक न हो।