मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। मतदाताओं को रिझाने के लिए जहां कांग्रेस ने प्रदेशभर में जन आक्रोश यात्रा निकाली, वहीं बीजेपी ने जन आशीर्वाद योजना निकाली। इस कड़ी में जहां 25 सिंतबर को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है। दूसरी लिस्ट के जारी होते ही प्रदेश के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी की इस लिस्ट पर जमकर निशाना साधा है। तो मप्र कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमला किया है। कमलनाथ ने कहा कि एमपी में हार स्वीकार चुकी बीजेपी ने उम्मीद का आखिरी झूठा दांव खेला है। जानें और क्या बोले कमलनाथ…
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही पार्टी पर तंज कसा। कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा कि, 18.5 साल की बीजेपी सरकार और 15 साल से ज्यादा सीएम शिवराज के विकास के दावों को नकारने वाले बीजेपी प्रत्याशियों की सूची, करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी की आंतरिक हार पर पक्की मुहर है।’
मप्र कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया प्रहार यही नहीं बीजेपी के उम्मीदवारों की इस दूसरी लिस्ट पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से बीजेपी पर प्रहार किया है। इस सोशल मीडिया पर पोस्ट में एमपी कांग्रेस ने कहा है कि ‘हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था, बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।’