Sunday, October 19

MP चुनाव के लिए BJP की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 6 सांसद भी उतरेंगे मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। मोदी कैबिनेट में शामिल नरेंद्र सिंह तोमर को भी इसबार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। दिमनी सीट से तोमर चुनाव लड़ेंगे। 39 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में छह सांसद भी शामिल हैं। जिसमें से तीन केंद्रीय मंत्री हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नामों को इस लिस्ट में जगह मिली है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। आज जारी की गई लिस्ट के बाद कुल 78 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस खाते में 114, बीजेपी के खाते में 109, BSP को 2 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 5 सीट आई थी।