मध्यप्रदेश के दूरदराज के कई इलाकों में आज भी पहुंचने का रास्ता नहीं है। हाल ही में सीहोर जिले के एक गांव में गर्भवती महिला को लेने के लिए गई एंबुलेंस कच्ची सड़क में फंस गई। एंबुलेंस को स्थानीय लोगों ने धक्का दिया और ट्रैक्टर से खींचकर निकाला। एंबुलेंस के लेट होने के कारण घर में ही बच्चे का जन्म हो चुका था। इस पर कांग्रेस ने सरकार की खिंचाई की है।
मामला भैरूंदा तहसील के ग्राम छापरी का है। ग्राम पंचायत छापरी में गर्भवती महिला को लेने जा रही जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस गादलिया मार्ग के कीचड़ में फंस गई थी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। एंबुलेंस को ट्रैक्टर से खींचना पड़ा था। इस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कांग्रेस ने राज्य सरकार की खिंचाई कर दी। सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी जांच के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर चला वीडियो
एंबुलेंस को ट्रैक्टर से खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ग्रामीण युवक पीछे से बोलता भी नजर आ रहा है, यह एंबुलेंस नसरुल्लागंज से आई है, जो गादलिया में पेंशेंट को लेने जा रही है। फिर एंबुलेंस में बैठकर आए स्टाफ से पूछा जाता है कि तो वह कहते हैं कि गाड़ी फंस गई। सड़क ही बहुत खराब है। एक घंटे से यहां खड़े हुए हैं। ट्रैक्टर से निकाल रहे हैं। हम पेशेंट को लेने जा रहे हैं। गाड़ी कीचड़ में पंस गई है। तभी वहां पहले से मौजूद उपसरपंच से एक युवक ने पूछ लिया कि आप तो उपसरपंच हैं, आवेदन-निवेदन किया है क्या? इस पर उपसरपंच कहते हैं ठेकेदार नहीं कर रहा है…।
कांग्रेस ने ऐसे की खिंचाई
इसका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी वीडियो ट्वीट कर सरकार की खिंचाई कर दी। मिश्रा ने लिखा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश में निकाल रहे हैं हमारा गर्व, विकास पर्व यात्रा। उनके ही विधानसभा क्षेत्र बुदनी के एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम गाडलिया (छापरी पंचायत) में एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए लाने में एंबुलेंस कीचड़ में फंस गई…। एंबुलेंस को खींच रहा है ट्रैक्टर…। अब इंसान कैसे बचेगा?
कुछ लोग रास्ता बना लेते हैं
एंबुलेंस फंसने का वीडियो वायरल होने के बाद सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मीडिया से कहा है कि उनके संज्ञान में मामला आया है, जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दे दिए हैं। सड़कें सभी जगह बनी हैं, कुछ लोग खेत के आसपास छोटा रास्ता बना लेते हैं।