Saturday, October 18

राखी से पहले सीएम की बड़ी सौगात-दोपहर 1 से 2 बजे के बीच खाते में आएगा पैसा

रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार को लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लाड़ली बहना के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, इस बार लाड़ली बहना को इस योजना की तीसरी किश्त मिलने वाली है।

लाड़ली बहना योजना के तहत करीब 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1000-1000 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 अगस्त को खाते में राशि ट्रांसफर करने से पहले बहनों के नाम एक संदेश भी भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 तारीख का मतलब लाड़ली बहना दिवस, 10 तारीख का मतलब महिला सशक्तिकरण, 10 तारीख का मतलब बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिवस, सीएम ने कहा इस बार मैं रीवा से आपके खातों में 1-1 हजार रुपए डालूंगा, रीवा का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा और 2 बजे में अपनी बहनों से बात करूंगा। सीएम ने सभी से इस कार्यक्रम को सुनने की अपील की है।

21 से 23 साल की बहनों को अगले माह मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद से 21 से 23 साल तक की महिलाओं के फार्म भी भरवाए जा रहे हैं, जिन्हें अगले माह यानी सितंबर में 1-1 हजार रुपए मिलेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि जो लाड़ली बहनाएं किसी कारणवश फार्म नहीं भर पाई थीं, उनका भी अगले माह पंजीयन किया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी किश्त जारी करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज भी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं-मेरी लाड़ली बहनों प्रणाम, 10 तारीख आ रही है, मैं रीवा से पैसे डालूंगा, मैं आपसे बात करूंगा, मेरी प्रिय बहनों अपने गांव, शहर वार्ड में अपने भाई को सुनने लाड़ली दिवस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहना, अगस्त का महीना पवित्र महिना है, रक्षाबंधन आनेवाला है, रक्षाबंधन भी धूमधाम से मनाएंगे। बहुत बहुत शुभकामनाएं।