Sunday, October 19

चोर दरवाजे से दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिशः केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली सेवा अधिनियम सोमवार रात राज्यसभा से भी पारित हो जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब इन लोगों को हरा पाना मुश्किल है तो विधेयक के बहाने चोर दरवाजे से मोदी व भाजपा ने दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश की है।

केजरीवाल ने विधेयक पारित होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है, जब राज्यसभा से दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल पास किया गया है। यह बिल 1935 में लाए गए अंग्रेजों के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया बिल जैसा है, जिसमें दिल्ली वाले अपनी सरकार तो चुनेंगे, लेकिन उस सरकार को काम करने की कोई शक्ति नहीं होगी। कानून में लिखा है कि दिल्ली के लोग जो मर्जी सरकार बनाएं, लेकिन उस सरकार को एलजी और प्रधानमंत्री चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 25 सालों से भाजपा को वनवास दे चुकी है। तीन बार विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनाव तक भाजपा हारी है, लेकिन मोदी न दिल्ली के लोगों की आवाज सुन रहे हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानते हैं।

इतना घमंड ठीक नहीं

केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान पर कहा कि शाह कहते हैं उनके पास पावर है। संविधान ने हमें कानून बनाने की पावर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ये कानून बनाने की पावर दी है। उन्होंने शाह को नसीहत देते हुए कहा कि इतना घमंड ठीक नहीं है। संविधान ने आपको जनता की सेवा करने की पावर दी है, जनता पर अत्याचार करने की पावर नहीं दी है। शाह दिल्ली में घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे थे। फिर भी दिल्ली के लोगों ने भाजपा को नकार दिया तो अब दिल्ली के लोगों को तमाचा मारने आ गए। उन्होंने विधेयक के खिलाफ समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों का धन्यवाद ज्ञापित किया।