Sunday, October 19

सिरफिरे की अजीब करतूत : सड़क किनारे खड़ी बाइक को किया आगे के हवाले

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक सिरफिरे युवक की अजूबो गरीब करतूत का मामला सामने आया है। दरअसल, सिरफिरे ने गली के किनारे खड़ी एक बाइक को बिना वजह ही आगे के हवाले करके भाग गया। सनकी युवक की ये अजीब करतूत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर लगा सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो उसमें आरोपी बाइक को आग लगाते हुए दिखाई दिया, इसके बाद रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने संबंधित सीसीटीवी के अलावा इलाके में लगे और भी सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिसमें सिरफिरे युवक की तस्वीर सामने आ गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सनकी युवक की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि, ये अजीबो गरीब मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बाल विहार का है। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि, युवक ने पहले चुपचाप से बाइक का पाइप निकाला, जिससे बाइक के नीचे जमीन पर पेट्रोल फिकने लगा। कुछ देर बाद माचिस जलाकर बाइक की तरफ फैंक दी। जैसे ही जलती हुई तीली पेट्रोल के संपर्क में आई, उसमें अचानक बाइक में आग भड़क उठी।

बाइक में आग लगते देख आसपास के दुकानदारों द्वारा तुरंत ही दुकान पर मौजूद पानी के कैन डालकर आग पर काबू पाया। फिलहाल, इलाके के लोगों की शिकायत कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान जुटानी शुरु कर दी है। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत का कहना है कि, मामले में आगजनी के तहत कार्रवाई की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में जो भी दोषी सामने आएगा, उसके खिलाफ शक्त कार्रवाई की जाएगी।