Wednesday, October 22

भोपाल की कई सड़के बंद, घर से निकलने के पहले चेक कर लें रास्ते

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में आज कई सड़के बंद रहेंगी। इसके साथ ही शहर में शुक्रवार को कई रास्ते डायवर्ट रहेंगे। ट्रेफिक पुलिस ने इस संबंध में सूचना जारी की है। शुक्रवार को लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजिक कार्यक्रम के कारण रास्तों में ये बदलाव किया गया है।

लाल परेड ग्राउंड में ‘मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया और कई रास्ते डायवर्ट कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को प्रात:-10:00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन बनाया गया है।

इन इलाकों में जाने से बचें
यातायात दबाव मार्ग- रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग- लोक परिवहन यान के लिए- टी.टी. नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीन होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।

बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी. नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।

रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा, पुराना मछलीघर-बटलापुरा मार्ग, पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।