एमपी में भारी बरसात का दौर जारी है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शुक्रवार को सुबह से ही पानी गिरने लगा है। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में खूब बरसात हुई। बरसात के कारण जहां कई जगहों पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है वहीं कई गांव में पुल पुलिया डूब जाने से आवागमन बंद हो गया है। इधर जबलपुर और आसपास तेज बरसात के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है। ट्रेनें रोकी गई हैं या निरस्त की गई हैं।
भारी बारिश के चलते जबलपुर मण्डल रेल यातायात प्रभावित हो गया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण जबलपुर से कटनी रेल खण्ड पर यातायात में समस्या आ रही है। इस वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे द्वारा दी गई सूचना में कहा गया है कि इटारसी से कटनी मेमू ट्रेन आज निरस्त रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में बरसात के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। जबलपुर मंडल के जबलपुर और कटनी के बीच सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के मध्य रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस कारण गाड़ी संख्या 06619 इटारसी कटनी मेमू ट्रेन को 04 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है। इटारसी से कटनी मेमू ट्रेन शुक्रवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन यानि इटारसी से ही निरस्त रहेगी। इधर पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।
जबलपुर में पिछले 24 घंटे में करीब 5 इंच पानी गिर चुका है। यहां आज भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिलेभर के स्कूलों में 4 अगस्त यानि शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण देवरी-गोसलपुर रेल ट्रैक धंस गया था। यहां रेल लाइन पर पानी के तेज बहाव में मिट्टी बह गई। ट्रैक धंसने की खबर लगते ही रेलवे ने दोनों छोर से इस ट्रैक पर यातायात रोक दिया। कटनी-सतना-मानिकपुर रूट की तीन ट्रेनों को रद्द किया गया था। कुछ ट्रेनों को जबलपुर में और कुछ को कटनी में रोककर बाद में उन्हें दूसरे ट्रैक से निकाला गया।