Wednesday, October 22

पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, तत्काल मिलेगा 7 वें वेतनमान का लाभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश में दौरा चल रहा है, वे अपनी सभाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान प्रदेशवासियों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली घोषणाएं कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों के कार्यक्रम में मंच से उन्हें कई सौगातें एक साथ दी हैं। आईये जानते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या-क्या घोषणा की है, जिनका लाभ पंचायत सचिवों को तत्काल मिलेगा।

ये की बड़ी घोषणाएं
-पंचायत सचिवों को 1 तारीख को वेतन मिल जाएग ये सुनिश्चित करेंगे।
-पंचायत सचिव मित्रों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा।
-पंचायत सचिवों को समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।
-असमय पंचायत सचिव की मौत होने पर पंचायत सचिव के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दे दी जाएगी।
-पंचायत सचिवों को सेवा निवृत्त होने पर एक साथ 3 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
-पीसीओ के पदों पर नियुक्ति के समय 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा।
-पंचायत सचिव मित्रों को 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और स्वास्थ बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
-नियमित कर्मचारियों के समान पंचायत सचिवों को भी सभी सुविधाएं देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
-सीएम ने कहा न्यू पेंशन के साथ सभी सुविधाएं नियमित कर्मचारियों के समान मिलेगी।

मैं एक बात मानता हूं हम शासकीय सेवा में हैं, तो जैसे बाकि सेवकों को अवकाश मिलता था, छुट्टी मिलती है, बाकि सुविधाएं मिलती है, मैं जानता हूं एक समय था, जब आपका वेतन 500 रुपए हुआ करता था, इसको बढ़ाकर 1250 किया गया, मैं आज फैसला कर रहा हूं कि नियमित कर्मचारियों के समान आपको सारी सुविधाएं देने की प्रक्रियाएं प्रारंभ की जाएगी। ताकि सारी सुविधाए मय न्यू पेंशन के आपको दी जा सके, आपको अधर में नहीं छोडूंगा मैं, बीच में भी हमने अनेकों सुविधाएं आपको दी है और ये मानवीयता का तकाजा है कि कर्मचारी को छुट्टी भी मिले, कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद ऐसी परिस्थति को हम बनादें कि उसे दर दर की ठोकरें नहीं खाना पड़े, इसलिए नियमित कर्मचारी के समान मैं प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ करूंगा।

पंचायत सचिव पंचायत कार्यालय के प्रभारी हैं, और ग्राम पंचायत के बीच में सेतु का काम करते हैं, किसी नदी पर पुल बन भी जाए और एप्रोच रोड न हो तो वो पुल किसी काम का नहीं होता, पंचायत सचिव भी एप्रोच रोड की तरह है, वो देश और प्रदेश की सरकार को गांव की सरकार से जोडऩे का काम करते हैं, निर्वाचित प्रतिनिधि बदलते हैं, लेकिन वो लगातार पंचायत में काम करते हैं, इसलिए पंचायत में कामों की निरंतरता बनी रहती है, आपका ही महत्वपूर्ण काम करते हैं, आपके भरोसे हमने केंद्र और राज्य सरकार की अनेको योजनाओं को मध्यप्रदेश में आदर्श रूप से क्रियान्वित किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 20 हजार से अधिक पंचायत सचिव हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन सभी को नियमित कर्मचारियों के समान लाभ देने की घोषणा की है, बताया जा रहा है कि सातवें वेतनमान का लाभ मिलने से पंचायत सचिवों को 6 से 12, 13 हजार रुपए तक का सीधा लाभ होगा।